
सूरतः शहर में 26 स्थलों पर आयोजित रक्तदान शिविर में 1808 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजन 26 स्थानों पर एक साथ रक्तदान शिविर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा 26 रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को सूरत शहर के 26 स्थानों पर किया गया, जिसमे कुल 1808 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया | ट्रस्ट द्वारा शहर के भटार, सिटी-लाइट, वेसू, वीआईपी रोड, घोड़-दौड़ रोड, अडाजन, रांदेड़, पांडेसरा, उधना, सचिन, परवत पाटिया, वराछा रोड, कतारगाम आदि स्थलों पर शिविर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगाया गया। सुबह नौ बजे से आयोजित शिविर में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अलावा सरदार ब्लड बैंक, सेवियर ब्लड बैंक, लोखात हॉस्पिटल ब्लड बैंक,किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, सूरत रक्तदान केंद्र, महावीर हॉस्पिटल ब्लड.Read More