
कृति सैनन ने दोस्तों संग लिया धूप का आनंद
मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)| गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपने दोस्तों के साथ घास में लेटकर आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला, उनकी पत्नी वर्धा नाडियावाला, मेकअप आर्टिस्ट आसिफ अहमद और एड्रियन के साथ घास में लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “घास में लेटकर धूप का आनंद लेती हुई। क्या दिन है।” अभिनेत्री वर्तमान में नाडियाडवाला के नए प्रोडक्शन, अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और यह 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है।