जिनपिंग से मिले जयशंकर, विपक्षीय संबंधों पर की बात
बीजिंग/नई दिल्ली, 15 जुलाई (वेब वार्ता)। विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन के दौरे पर हैं। जहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई है। साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुए आपसी तनातनी के बाद ये उनकी पहली यात्रा है।
दोनों की बीच हुई बातचीत के बाद जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के विकास को लेकर जिनपिंग से बात की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाएं भी दी।
जिनपिंग से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने एससीओ सदस्य देशों के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की। जिनपिंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने लिखा, ‘आज सुबह बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री का अभिवादन पहुंचाया। राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया। इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।’
2024 में जिनपिंग और मोदी की हुई थी मुलाकात
चीन यात्रा के दौरान जयशंकर सबसे पहले वहां चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की और भारत-चीन के बीच बातचीत को लेकर आग्रह किया। जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के बीच के दृष्टिकोणों और विचारों का पड़ोसी देशों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में खुला आदान प्रदान बहुत महत्वपूर्ण है। इस यात्रा के दौरान चर्चाओं की आशा करता हूं।
पिछले साल 2024 में दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय सुधार होना शुरू हुआ। कजान में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद ही भारत और चीन दोनों देशों ने देपसांग और डेमचोक में अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने आदेश दिया था। इन्हीं दोनों बिंदुओं पर साल 2020 से भारत और चीन की सेनाएं आपस में भिड़ी थी।
विदेशी दौरे पर गए जयशंकर चीन से पहले सिंगापुर की यात्रा पर थे। चीन में रहते हुए ही वो अपने समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इसको उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा में मेरी चर्चाएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेंगी।