सूरत : लायंस क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल द्वारा व्हीलचेयर भेंट किया
सूरत रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए सहायता स्वरूप आयोजित हुआ सेवा कार्य, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही उपस्थिति
लायंस क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल द्वारा दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सुविधा हेतु व्हीलचेयर दान कार्यक्रम का आयोजन सूरत रेलवे स्टेशन पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेवा गतिविधि के माध्यम से एक समर्पित और सुलभ परिवेश निर्माण का प्रयास किया गया, जिससे प्रतिमाह लगभग 1000 लाभार्थियों को सहारा मिलेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में लायन राजीव छाजेड़ (पीडीजी), लायन भारत छाजेड़ (पीडीजी), लायन आशा छाजेड़, विधायक श्रीमती संगीता पाटिल और विधायक विनोदभाई मोरड़िया उपस्थित रहे। इसके साथ ही चार्टर प्रेसिडेंट लायन रंजू दुगर, जोन चेयरपर्सन लायन निशा तातेर, क्लब प्रेसिडेंट भूमि जैन, सेक्रेटरी लायन पारुल जैन, लायन मंजू भंसाली तथा रेलवे विभाग के प्रमुख अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस सेवा से जरूरतमंदों को यात्रा के दौरान सुविधा और आत्मसम्मान का अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम की संयोजक लायन पारुल जैन (सचिव) ने सभी सदस्यों, अतिथियों और रेलवे प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।