सूरत :  लायंस एंड लियो क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल का भव्य चार्टर नाइट और संस्थापन समारोह संपन्न

नई पीएसटी टीम और कैबिनेट के गठन के साथ नए सदस्यों का किया गया स्वागत

सूरत :  लायंस एंड लियो क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल का भव्य चार्टर नाइट और संस्थापन समारोह संपन्न

लायंस एंड लियो क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल द्वारा हाल ही में आयोजित भव्य चार्टर नाइट एवं संस्थापन समारोह में नई पीएसटी टीम का गठन हुआ और क्लब की नई कैबिनेट ने कार्यभार संभाला। इस आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, क्लब सदस्यों और विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

इस विशेष अवसर पर इंस्टॉलिंग ऑफिसर लायन राजीव छाजेड़ (पीडीजी, डिस्ट. 3232बी2), मुख्य अतिथि लायन भरत छाजेड़ (पीडीजी, डिस्ट. 3232बी2) उपस्थित थे। इनके साथ लायन निशीत किनारीवाला (पीएमसीसी), लायन परेश पटेल (मल्टी सेक्रेटरी), लायन हेमल पटेल (फर्स्ट वाइस डिस्ट. गवर्नर), लायन प्रियंका रावल (सेकंड वाइस डिस्ट. गवर्नर), लायन नवरत्न चोपड़ा (रीजन चेयरपर्सन), लायन निशा तातेर (ज़ोन चेयरपर्सन) सहित अन्य पीडीजी, पीएमसीसी, डीसी और विभिन्न क्लबों के पीएसटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में लायन भूमि जैन को लायंस क्लब की नई प्रेसिडेंट और लियो नायटिका जैन को लियो क्लब की नई प्रेसिडेंट के रूप में शपथ दिलाई गई। साथ ही क्लब की नई कैबिनेट का गठन भी संपन्न हुआ। उपस्थित सभी जनों ने नई टीम को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह में क्लब में शामिल हुए नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया और उन्हें औपचारिक सदस्यता प्रदान की गई। क्लब को आशा है कि नए सदस्य क्लब की गतिविधियों और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस यादगार शाम का समापन अतिथियों के सम्मान समारोह, केक कटिंग और रात्रिभोज के साथ हुआ। समस्त अतिथियों और सदस्यों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।

लायंस एंड लियो क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल ने इस आयोजन में शामिल सभी विशिष्ट अतिथियों, सदस्यों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया जिन्होंने समारोह को सफल और अविस्मरणीय बनाया।

Tags: Surat