4.jpg)
ट्रक पलटी तो ड्राईवर लेट कर करने लगा फोन पर बात; आप भी देखे मजेदार फोटो
By Loktej
On
IAS अरुण बोथरा ने शेयर किया फोटो, लिखा मजेदार केप्शन
सोशल मीडिया पर आए दिन काफी मजेदार फोटोस और वीडियो वायरल होते रहते हैं। उसे देख कर कई बार तो आदमी हैरान रह जाता हैं। ऐसा ही एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसे देख कर आप खुद भी हैरान रह जाओगे और अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में एक ट्रक दिख रही हैं जो पलट गई हैं और उसके पास उसके ट्रक का ड्राईवर आराम से लेट कर फोन पर बात कर रहा हैं।
आईएएस अरुण बोथरा ने शेयर किया फोटो
फोटो देखने के बाद आप को भी आप को भी अपनी लव लाइफ के वो लम्हे याद आ जाएंगे, जब पूरे दिन आप फोन पर लगे रहते थे। कहते हैं जब आदमी को प्रेम का रंग चढ़ता हैं तो वह खाना पीना भी भूल जाता हैं। उसके आसपास क्या हो रहा हैं उसे कुछ भी मालूम नहीं पड़ता। यह फोटो आईएएस अधिकारी अरुण बोथरा ने शेर किया हैं और साथ में एक दिलचस्प केप्शन दिया हैं। उन्होंने लिखा की उसके शाही अंदाज से ही पता चलता हैं की फोन की दूसरी और कौन हैं।
Tags: