नशे में चूर युवक अपनी प्रेमिका के घर जाकर रंगरेलियां मनाने लगा, मां जागी और उसने उसे चोर समझ लिया फिर...
By Loktej
On
प्रेम कहानी में जरूरत से ज्यादा रिस्क लेना युवक को भारी पड़ गया। मामला बिहार के औरंगाबाद का है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए उसके घर गया और वहां जो कुछ हुआ उसके बाद युवक को अस्पताल जाना पड़ गया।
इस घटना के बारे में विस्तार से बताएं तो युवक नशे में चूर था और उसने अपनी प्रेमिका को वादा किया था कि वह उसके घर आएगा। वादे के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका के घर गया और प्रेमिका ने उसे चुपके चुपके घर में प्रवेश करा दिया। रात का समय था और दोनों प्रेम संबंध बना रहे थे कि तभी प्रेमिका की मां की नींद उड़ गई। प्रेमिका की मां को लगा कि उनके घर में कोई चोर आ गया है। वह जोरों से चिल्लाने और रोने लगी। परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी जाग गए। युवक को चोर समझकर उसकी बढ़िया से धुनाई हुई।
परिवार जनों द्वारा पिटाई के बाद युवक घायल हो गया। जब सच्चाई का पता चला तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस थाने में सूचना भी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इस पूरी घटना का सार यही था कि युवक ने इश्क में कुछ ज्यादा ही रिस्क ले लिया और अस्पताल पहुंच गया।
Tags: