साबरकांठा : 13 बच्चों को स्कूल संचालकों ने गर्म वस्तु से दागा, प्रशासन हरकत में

खेडब्रह्मा के नचिकेता विद्यालय में संचालकों की 3 महीना पुरानी करतूत का भंडाफोड़

साबरकांठा : 13 बच्चों को स्कूल संचालकों ने गर्म वस्तु से दागा, प्रशासन हरकत में

अहमदाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। साबरकांठा जिले के खेडब्रह्मा की खेरोज स्थित नचिकेता विद्या संस्था में 3 महीना पहले 13 बच्चों को किसी बात पर गर्म चीज से दागने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई है। 21 अक्टूबर को परिजनों की शिकायती अर्जी के बाद गुरुवार को परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने विद्यालय संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इडर के पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर संचालकों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

साबरकांठा जिले के दूर-दराज क्षेत्र अंतर्गत खेडब्रह्मा के खेरोज के एक छात्रावास में इन बालकों को क्रूर सजा दी गई। अभिभावकों ने खेरोज के नचिकेता विद्यालय संस्था के 13 बालकों को गर्म चीज से दागने की जानकारी पुलिस को दी तो वह भी हैरत में पड़ गई। समग्र घटना तीन महीना पुरानी बताई गई है। अभिभावकों का कहना है कि इस संबंध में विभिन्न जगहों पर शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं होने पर कलक्टर और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को अर्जी दी गई।

उधर, संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि यह उस समय की घटना है, जब स्कूल में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। यह बच्चों के बीच का ही आपसी मामला है।

इस मामले में इडर के पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल ने बताया कि खेडब्रह्मा तहसील के खेरोज की नचिकेता विद्या संस्थान में पढ़ाई करने वाले बालकों पर अत्याचार करने की अर्जी मिली है। इसमें 13 बालकों को गर्म चीज से दागने की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की जानकारी मिली है। समग्र मामला 3 महीना पुराना है। 21 अक्टूबर, 2023 की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अर्जी देने वाले अभिभावकों से पूछताछ की गई है। संचालकों के साथ पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।