कोरोना टीकाकरण के उत्साहवर्धक परिणामों से स्पष्ट संदेश है की जल्द से जल्द टीका लगाओ

कोरोना टीकाकरण के उत्साहवर्धक परिणामों से स्पष्ट संदेश है की जल्द से जल्द टीका लगाओ

केन्द्र के स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी सांझा करते हुए कहा की कोरोना टीका लगाने के बाद संक्रमित होने के चान्सीस बहुत कम हो जाते है। इस लिए जल्द से जल्द आयुवर्ग अनुसार कोरोना का टीका लगा ले।

केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने टीकाकरण की जानकारी सांझा की
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कोन्फरेन्स में कोविड कामगीरी , सज्जता और लेटेस्ट अपडेट की जानकारी सांझा की गई। जिसमें कोरोना टीकाकरण के उत्साहवर्धक परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। कोरोना टीकाकरण का स्पष्ट संदेश है की जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगाओ। क्यों की वेक्सीन की सफलता का प्रतिशत बहुत ही प्रोत्साहक है। वेक्सीन लेने के बाद संक्रमित होना यह एक ब्रेक थ्रु इन्फेकशन है। पहला टीका लेने के बाद 0.04 प्रतिशत लोग ही कोरोना संक्रमित हुए। 
आज तक 12.7 करोड लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। कोवेक्सीन का टीका 1.1 करोड लोगों को दिया गया है जिसमें 93,56,436 लोगों ने प्रथम डोज लीया जिसमें से 4208 लोगों को यानी मात्र  0.04  प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हुए। दुसरा टीका लगानेवाले 17,37,178 लोगों में से मात्र 695 लोगों को यानी 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए। कोविशिल्ड के टीकाकारण की जानकारी देते हुए कहा गया की 11.6 करोड लोगों में से कुल 10,03,02,745 लोगो को प्रथम टीका लगाया गया था जिसमें से 17,145 लोग संक्रमित हुए यानी 0.02 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हुए। कोविशिल्ड का दुसरा टीका लेनेवाले 1,57,32,754 लोगों में से मात्र 5,014 लोग यानी 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए ऐसी जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने प्रेस कोन्फरेन्स के दौरान देश के अन्य राज्यों के स्वास्थ विभागो को दी। 
सूरत महानगरपालिका की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया की 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग जल्द से जल्द कोरोना टीका लगाए। 1 मई 2021 से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो जायेगा। इस लिए 1 मई से टीकाकरण केन्द्र पर भीड से बचने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग आज ही टीका लगा ले। 

Tags: