सूरत : पिता ने मोबाइल वापस नहीं लौटाने पर छात्रा ने फांसी लगा ली

खुशबू कक्षा 11 कॉमर्स में अध्ययन करती थी

भौतिक सुविधा मानवी जीवन पर हावि होते जा रहे है। इसका प्रभाव युवा पीढ़ी पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। शहर में त्योहारों के दिनों में भी आत्महत्या के मामलों का सीलसीला यथावत रहा है। सूरत के वेडरोड इलाके में आनंद पार्क सोसायटी के एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आनंद पार्क सोसायटी निवासी 16 वर्षीय छात्रा खुशबू कृपाशंकर उपाध्याय ने मंगलवार दोपहर घर में पंखे के साथ दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। स्मीमेर अस्पताल परिवार छात्रा को लेकर पहुंचा पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि खुशबू  कक्षा 11 कॉमर्स में अध्ययन करती थी। परिवार के सदस्यों ने उसके पास से मोबाइल ले लिया था। इस बात का बुरा लगाकार खुदकुशी कर ली। उसके पिता रिक्शा चालक है। खुशबू का एक छोटा भाई है। चौक बाजार पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 
Tags: