सूरत : सौराष्ट्र टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा साडी, ड्रेस मटेरियल के 100 आऊटलेट का शुभारंभ

सूरत : सौराष्ट्र टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा साडी, ड्रेस मटेरियल के 100 आऊटलेट का शुभारंभ

सूरत रेलवे स्टेशन के बाद दोरीवाला स्कवेर में साडी तथा ड्रेस मटेरियल की एक साथ १०० दुकाने शुरू हुई जिसमें बाहरगांव से आनेवाले व्यापारीओं को खरीदी में आसानी रहेगी।

ग्राहकों को सूरत रेलवे स्टेशन के पास एक ही स्थल पर मिलेगी सभी वेरायटी
सौराष्ट्र टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा अन्य राज्यों से आनेवाले ग्राहकों की सुविधा के‌ लिए तथा उनसे होनेवाली धोखाधडी को रोकने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन के पास दोरीवाला स्कवेर में शहर की प्रख्यात 100 मेन्युफेक्चरींग कंपनीओं के आउटलेट शुरू किए। अध्यक्ष दिपक शेटा ने कहा की सूरत की साडी और ड्रेस मटेरियल्स देश दुनिया में प्रख्यात है। देश के अन्य राज्यों से सूरत मे खरीदी के लिए आनेवाले ग्राहकों को कुछ दलाल भ्रमित करके कुछ मार्केटों में ले जाते है। ग्राहकों को मार्केटों में दिखाते कुछ और है और पार्सल डिलिवरी में हलके स्तर का माल भेजकर धोखाधडी करते है। इस प्रकार की धोखाधडी पिछले दो तीन सालों से अधिक हो गई है, जिससे सूरत के ब्रान्डेड व्यापारी परेशान है। इसके अलावा सोश्यल मीडिया के प्लेटफॉर्म से यु ट्युब पर सूरत में सस्ती साडी तथा ड्रेस के नाम से व्यापारियों से ऑनलाईन रुपये लेकर उन्हे खराब माल डिलीवरी करते है। जिससे सूरत के समग्र कपडा उद्योग का नाम खराब होता है। इस गंभीर मामले को लेकर सूरत के व्यापारियों के साथ वितार-विमर्श  करके दोरीवाला स्कवेर में 100 प्रख्यात ब्रान्डों के आउटलेट एक साथ शुरू किए है। सूरत रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की वोकींग डिस्टेन्स पर दोरीवाला स्कवेर में सौराष्ट्र टेक्सटाईल ट्रेडर्स द्वारा डायरेक्ट मेन्युफेक्चर्स से सीधे ग्राहकों को साडी तथा ड्रेस मटेरियल बेचने का नया कोन्सेप्ट शुरू किया है। 
Tags: