सूरत : कोरोनाकाल में एक दिन में सबसे अधिक मरीजों का रिकोर्ड टुटा, 2770 केस

सूरत :  कोरोनाकाल में  एक दिन में सबसे अधिक मरीजों का रिकोर्ड टुटा,  2770 केस

सूरत में बुधवार को एक दिन में ही रिकोर्डब्रेक २७७० लोग कोरोना संक्रमित हुए और २ कोरोना मरीजों की मौत हुई, शहर में कोरोना एक्टिव मरिजों की संख्या १२ हजार से अधिक

 बुधवार को नए 2770 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टिव मरीज की संख्या 12807
अब तक कुल संक्रमित 159350 स्वस्थ हुए 144420 और 548 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीजों का रिकोर्ड टुट रहा है। कोरोनाकाल में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 2770 नए मरीजों की वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में बुधवार को 2770 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 548 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,59,350 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। बुधवार को कोरोना से रांदेर और अठवा क्षेत्र में दो पुरूषो की मौत के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2123 की मौत हुई और 1,44,420 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 12807 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
बुधवार को सूरत शहर में नए 2505  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,005 हुई। बुधवार को शहर में कोरोना से 2 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। रांदेर जोन में पाल क्षेत्र में रहनेवाले 70 वर्षीय पुरूष की गीरीश ग्रुप अस्पताल में और अठवा जोन के पनान गांव में रहनेवाले 35 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है। अभी तक शहर में कोरोना से 1632 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमित 460 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 112450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 111, अठवा जोन से 409, रांदेर जोन से 413, कतारगाम जोन से 448, वराछा-ए जोन से 515,  वराछा-बी जोन से 185, उधना ए जोन से 202, उधना बी जोन से 40, लिंबायत जोन से 182, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 27160 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 24201 कतारगाम जोन में 17049, लिंबायत जोन में 11863, वराछा-ए जोन में 12428 सेन्ट्रल जोन में 11107, वराछा बी जोन में 10980,  उधना ए जोन में 11177, और  उधना बी जोन में 40 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1632 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 491 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 12807 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 71 और स्मीमेर अस्पताल में 22 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 204 हो गई है।
Tags: