सूरत : जिन्हें SMS आएगा उन्हें ही मिलेगा वैक्सिन!

मनपा ने लागू की नई व्यवस्था

शहर के वेसू क्षेत्र में गुरूवार को वैक्सिन सेन्टर पर वैक्सिन खत्म हो जाने के बाद लोगों ने हंगामा मचाया था। जिसके कारण पुलिस को लाठी चार्ज करने की नौबत आई थी। पुलिस के इस सख्त रवैया की लोग निंदा कर रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसलिए महानगरपालिका ने फिर से मैसेज पद्धति शुरू की है। अब पालिका की ओर से उन्हीं लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा जिनको की रजिस्ट्रेशन के बाद एसएमएस भेजा गया होगा।
मनपा की ओर से भेजा जाएगा एसएमएस
पिछले 15 दिन से वैक्सिन सेंटर पर लोग लंबी लंबी लाइन लगाकर वैक्सिन ले रहे हैं। लोग सबेरे से देर शाम तक वैक्सिन के लिए लाइन में खड़े रहते हैं। पालिका की ओर से सभी को टोकन दिया जाता है तो भी देर तक लोगों की लाइन कम नहीं होती। कई बार वैक्सिन समाप्त हो जाने के कारण देर तक लाइन लगाने वाले लोग नाराज हो जाते हैं। कल भी वेसू के प्राथमिक स्कूल में ऐसी ही घटना हुई थी जिसके बाद पालिका ने सिस्टम शुरू कर दी है। कोरोनावायरस वैक्सिन का पहला़ डोज लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का डाटा पालिका के पास उपलब्ध है दूसरे डोज के लिए पालिका की ओर से एसएमएस भेजा जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों को मैसेज नहीं मिला उन्हें डोज नहीं दिया। जाएगा गुरुवार को 19039 लोगों को वैक्सीन दिया गया था जिसमें की 18 से 45 वर्ष के   शामिल है।
Tags: