सूरत : गुजरात विकास समिति द्वारा करवाया गया सामूहिक विवाह, गिफ्ट में दिये मास्क और सैनीटाइजर

सभी जोड़ों को दिये गए 1 लाख की भेट

सूरत में गुजरात विकास समिति द्वारा कोरोना काल में भी ऑनलाइन सर्वज्ञाति सामूहिक विवाह आयोजित किया गए। इस ऑनलाइन सर्वज्ञाति सामूहिक विवाह में 55 जोड़ों ने अपने नए संसार की शुरुआत की। विकास समिति द्वारा आयोजित इस 20वें सामूहिक विवाह में 45 युगल सूरत के और 10 सूरत के बाहर के थे। 
सामाजिक अग्रणी दिलीप विट्ठानी ने कहा की पिछले 20 सालों में हमने 700 से अधिक बेटियों की शादी की है। जिसमें से 200 से अधिक तो बिना माता-पिता की थी। गुजरात विकास समिति द्वारा हुये इस सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों को कुल 1 लाख तक की भेट दी गई थी। 
सामूहिक विवाह के आयोजको द्वारा सभी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये मेहमान और जोड़ों को पीडीएफ़ के द्वारा आमंत्रण पत्रिका थी गई थी। इसके अलावा शादी के बाद सभी को मास्क और सैनीटाइजर भी दिया गया।