सूरत : लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा मानव सेवा हेतु प्रोग्राम का हुआ आयोजन

सूरत : लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा मानव सेवा हेतु प्रोग्राम का हुआ आयोजन

प्रोग्राम द्वारा एकत्रित फंड का उपयोग समाज के अंतिम छोर के लोगों के लिए किया जाएगा : प्रमोद अग्रवाल

समाज में सेवा की महक फैलाने वाले लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा मानव सेवा हेतु फंडरेजिंग प्रोग्राम का आयोजन रविवार 20 नवंबर 2022 को नियॉन बैंक्वेट, सिद्धि विनायक मंदिर के पास वेसू में किया गया। जिसमें विजय सरावगी, मुकेश गोयनका, मनीष मोदी, विष्णु गोयल, मुकेश बगडिया, दिनेश अग्रवाल, महेन्द्र जैन, तोलाराम अग्रवाल, हीराभाई, श्याम पटवारी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मानव सेवा हेतु फंडरेजिंग प्रोग्राम का लकी ड्रॉ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट फर्स्ट वाइस गवर्नर लायन दीपक पखाले, गेस्ट ऑफ ऑनर सेकंड वाइस गवर्नर लॉयन परेश पटेल थे।  
लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नारी शक्ति शामिल रहीं

एकत्रित फंड का उपयोग समाज के अंतिम छोर के लोगों के लिए किया जाएगा

क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम द्वारा एकत्रित फंड का उपयोग समाज के अंतिम छोर के लोगों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब समाज के शोषित, पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। फंड का इस्तेमाल गरीबों की सेवाकार्य में ही किया जाएगा। अभी क्लब के सहयोग से स्कूल, 3 पानी की प्याऊ, फूड वितरण, केंसर हॉस्पिटल में डोनेशन, वृद्धा-आश्रम में सेवाकार्य सहित अन्य बहुत से प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
सेक्रेटरी संजय अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक सेवा के कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। प्रोग्राम के कन्वीनर बजरंग गाड़ोदिया व ललित जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हेल्थ चेक अप कैंप से हुआ। कार्यक्रम में क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद सभी दानदाताओं का सम्मान किया गया। 
Tags: 0