राजकोट : पुल पर से जा रही कार नदी में गिरी, गाँव वालों ने जान जोखिम में डाल दो महिलाओं को बचाया

राजकोट : पुल पर से जा रही कार नदी में गिरी, गाँव वालों ने जान जोखिम में डाल दो महिलाओं को बचाया

भारी बारिश के चलते सौराष्ट्र की कई नदियों में आई है बाढ़, पुल पर जाते वक्त कार अचानक से गिरी पुल के नीचे

पिछले कई दिनों से सौराष्ट्र और राजकोट में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियों में बाढ़ भी आ गई है। जिसमें राजकोट की रावकी नदी का भी समावेश हो रहा है। इसी नदी पर बने एक पुल पर से जा रही कार अचानक से गिर कर पानी में बहने लगी। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन कर कार में फंसी दो महिलाओं को बचाया। हालांकि इसके बावजूद कार में फंसे पुरुष की मौत हो गई। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को 7 बजे के आसपास लोधीका पुलिस स्टेशन की हद में एक कार नदी में गिरी होने की जानकारी मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव वाले घटनास्थल पर दौड़ आए थे और कार में सवार लोगों को बचाने के प्रयास शुरू किए थे। कार में सवार दो महिलाओं को गांव वालों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। हालांकि इस घटना में कार में सवार निवृत्त बैंक कर्मचारी पुरुष की मृत्यु हुई थी। 
कार जब पुल पर से जा रही थी तब किसी कारणों से वह नदी में गिर गई। जिसके बाद आस पास काम कर रहे मजदूरों और सरपंच सहित गाँव के युवकों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर महिलाओं को बचाया था। 

Tags: Rajkot