राजकोट : सोनी बाजार में बड़ी चोरी, 80 हजार का सोना गायब

राजकोट : सोनी बाजार में बड़ी चोरी, 80 हजार का सोना गायब

बंगाली व्यापारी की ज्वैलरी बनाने की फैक्ट्री में लगी सेंध

कोरोना महामारी के बाद से राज्य में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। राजकोट के सोनी बाजार में 80 लाख रुपये के सोने के जेवरात की चोरी में की घटना सामने आई है। सोनी बाजार में सावजीभाई स्ट्रीट पर एक बंगाली व्यापारी की ज्वैलरी बनाने की फैक्ट्री है जहाँ से गहना बनाने के लिए आये सोना के चोरी होने की घटना होने पर पुलिस का काफिला दौड़भाग में लग गई।
घटना की जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक सोनिकम एक बंगाली व्यापारी की फैक्ट्री में चल रहा था। मंगलवार की रात जैसे ही बारिश शुरू हुई, बंगाली सेठ और कारीगरों ने कारखाना बंद कर दिया और घर के लिए रवाना हो गए। इसी बीच एक चोर ने सेंधमारी की फैक्ट्री में सेंध लगा दी और करीब एक किलो सोना चोरी करके फरार हो गये। चोर ने चोरी करने के लिए फैक्ट्री का दरवाजा भी तोड़ दिया। इस घटना में फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर रखे जेवर चोरी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी जोन 1 प्रवीण कुमार मीणा, एसीपी टंडेल, ए डीवी के पीआई सहित काफिला मौके पर पहुंच गया और चोरी की गहन जांच शुरू कर दी।