गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत, रामकथाकार मोरारी बापू से भी लेंगे मुलाक़ात

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के लिए गुजरात की मुलाक़ात पर आए है। अपनी गुजरात की इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी देंगे तथा मशहूर कथाकार मोरारी बापु से मुलाक़ात करेंगे। गुरुवार दोपहर को राष्ट्रपति अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका स्वागत किया था। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाम को राष्ट्रपति गांधीनगर के राजभवन स्थित 'हाई टी' के दौरान गुजरात हाईकोर्ट के जजों से मुलाकात करेंगे और 29 अक्टूबर को अहमदाबाद से हवाई मार्ग से भावनगर पहुंचेंगे, जहां से वह मोरारी बापू के गाँव तलगाजरडा पहुंचेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्वारा मोरारी बापू के आश्रम चित्रकूटधाम की मुलाक़ात भी ली जाएगी। शाम को भावनगर में वापिस आकर EWS केटेगरी के लिए बनाए गए 1088 मकानों की चाभी उनके मालिकों को देने के कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति शिरकत देंगे।