सूरत में कोरोना के नए 1876 मरीज, 26 की मौत, 1785 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना के नए 1876  मरीज, 26 की मौत, 1785 हुए डिस्चार्ज

सूरत में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में थोडी कटौती के साथ कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है।

अब तक 1,06,505 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1671, स्वस्थ हुए 82964, एक्टिव मरीज 21870
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकडों में रविवार के मुकाबले सोमवार को सामान्य कमी दर्ज हुई है और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में वृध्दि हुई। शहर-जिले में सोमवार को नए 1876 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 1785 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,06,505 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । सोमवार को शहरी क्षेत्र से 23 और ग्रामीण क्षेत्र से 3 सहित 26 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1671 की मौत हुई और 82,964 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 21,870 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
सोमवार को सूरत शहर में नए 1472  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 83250 हुई। सोमवार को शहर के रांदेर जोन के जहांगीरपुरा क्षेत्र से 55 वर्षीय पुरूष की शेल्बी अस्पताल में, कतारगाम जोन के कतारगाम क्षेत्र से 71 वर्षीय महिला की सिविल होस्पीटल में, उधना जोन के  पांडेसरा क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  वराछा-बी जोन के नाना वराछा क्षेत्र से 51 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  वराछा-बी जोन के कारगील चौक क्षेत्र से 54 वर्षीय पुरूष की स्मीमेरअस्पताल में,  लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 44 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 43 वर्षीय पुरूष की  स्मीमेर अस्पतला में, वराछा-ए जोन के पुणागांव क्षेत्र से 80 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  लिंबायत जोन के परवत पाटीया क्षेत्र से 35 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में, सेन्ट्रल जोन के वरियावी बजार क्षेत्र से 62 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  वराछा-ए जोन के मगोब क्षेत्र से 62 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में,  उधना जोन के उधना क्षेत्र से 48 वर्षीय पुरूष की युनिक अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के हरीपुरा क्षेत्र से 61 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के रांदेर रोड क्षेत्र से 68 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के वरियावी बजार क्षेत्र से 65 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, वराछा-बी जोन के मोटा वराछा क्षेत्र से 41 वर्षीय महिला की किरण अस्पताल में, कतारगाम जोन के आंबा तलावडी क्षेत्र से 71 वर्षीय पुरूष की युनाईटेड ग्रीन अस्पताल में, रांदेर जोन में पालनपुर क्षेत्र से 42 वर्षीय पुरूष की ‌सिविल अस्पताल में,  वराछा-ए जोन के वराछा क्षेत्र से 50 वर्षीय पुरूष की सिविल मिशन अस्पताल में,  कतारगाम जोन के मगननगर क्षेत्र से 64 वर्षीय पुरूष की विनस अस्पताल में, उधना जोन के पांडेसरा क्षेत्र से 62 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, अठवा जोन के अलथाण क्षेत्र से 35 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में और रांदेर जोन के पालनपुर जकातनाका क्षेत्र से 43 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। 
अभी तक शहर में कोरोना से 1344 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित नए 1369 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 64,465 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
सोमवार को नए 1472 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 277, अठवा जोन से 275,  कतारगाम जोन से 219,  वराछा-ए जोन से 142, सेन्ट्रल जोन से 140, वराछा-बी जोन से 185 , लिंबायत जोन से 138 और उधना जोन से 136 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 16,285  कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 13,823 कतारगाम जोन में 11,874  लिंबायत जोन में 8488, वराछा-ए जोन में 8826, सेन्ट्रल जोन में 8318, वराछा बी जोन में 7843 और सबसे कम उधना जोन में 7793 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1344 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 327 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 21,870 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: