गुजरात : कल 6 मार्च से स्पेशल ड्राइव चलने वाली है, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के निकले तो चालान पक्का!

गुजरात : कल 6 मार्च से स्पेशल ड्राइव चलने वाली है, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के निकले तो चालान पक्का!

यदि आप भी बाइक चलाते है और बिना हेलमेट के ही घर के बाहर निकल जाते है तो यह खबर आपके लिए है। गुजरात में कल यानि 6 मार्च से लेकर 15 मार्च तक एक स्पेशल ड्राइव आयोजित की जा रही है। जिसमें बिना हेलमेट ना पहनने वाले या सीट बेल्ट ना पहनने वाले यात्रियों को दंड होगा। 
गुजरात पुलिस द्वारा घोषित किए गए पत्रक में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ़्टी द्वारा आयोजित की गई सेफ़्टी काउंसिल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राज्य में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा की गई थी और उसे घटाने के लिए और ट्राफिक नियमों के सुयोजित अमल के लिए गुजरात पुलिस को योग्य आदेश दिये गए है। 
बैठक में हुई चर्चा के फलस्वरूप ट्राफिक एंफोर्समेंट के तहत इस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी हर दिन रिपोर्ट भी बनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान गुजरात पुलिस द्वारा मास्क को लेकर भी कई बार ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसके चलते लोग मास्क पहनने की अपनी ज़िम्मेदारी को समझे और उसका पालन करे।
Tags: Gujarat