गुजरात : गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी हुए कोरोना संक्रमित

गुजरात : गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी हुए कोरोना संक्रमित

परिवार के अन्य सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव आया

राज्य भर में कोराेना ने अपना कहर बरपा रखा है। तीसरी लहर की खबरों के बीच हर दिन हजारों केस सामने आ रहे है। कोरोना की तीसरी लहर में ओमिक्रोन के मामले भी सामने आ रहे है। 
इसी बीच राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी का आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनके घर के अन्य सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद हर्ष संघवी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
राज्य में बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पत्रकार परिषद आयोजित की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए कड़ी तैयारी कर रही है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है कि अगर निकट भविष्य में मामला बढ़ता है तो भी वह पूरी तरह तैयार रहे।
Tags: