गुजरात : गिर-सोमनाथ के आंगड़िया कर्मचारी को बस में चढ़कर लुटेरों ने लूटा

गुजरात : गिर-सोमनाथ के आंगड़िया कर्मचारी को बस में चढ़कर लुटेरों ने लूटा

उना बस स्टेंड पर हुई घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पांचों आरोपी मास्क में आए थे लूट मचाने

गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के उना में मंगलवार को एक आंगड़िया पेढ़ी के कर्मचारी से 47 लाख रुपए और 13 लाख के सोने-चाँदी के गहनों की लूट हुई होने मामला सामने आया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सोमाभाई रामदास पटेल की आंगड़िया पेढ़ी का एक कर्मचारी बाबूभाई सुबह 5:30 बजे उना एसटी बस स्टेंड पर भावनगर जाने वाली बस में बैठे थे। इसी दौरान 5 शख्स वहाँ आए और उनमें से एक बस में चढ़ गया। 
बस में चढ़े व्यक्ति ने बाबूभाई के पास से 47 लाख रुपए कैश और 13 लाख के सोने और चाँदी से भरा बैग छिन लिया था और अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। लुटेरों को पकड़ने के लिए बाबूभाई ने उनका पीछा भी किया था। हालांकि लुटेरे बस स्टेंड क बाहर रखी कार में बैठकर भाग गए थे। पूरी घटना बस स्टेंड के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी, जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को ढूँढने का प्रयास शुरू किया था।