भरूच : ...और पल भर में ऑटो रिक्शा बरसाती गटर में समा गया!

भरूच : ...और पल भर में ऑटो रिक्शा बरसाती गटर में समा गया!

आप सड़क पर कहीं खड़े हों और एक क्षण ऐसा आए कि आप पल भर में जमीन में अंदर समा जाएं तो कैसा अनुभव? गुजरात के भरूच शहर में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ रविवार दोपहर ऐसा ही कुछ हुआ।
जी हां, भरूच के कालेज रोड पर D-mart के सामने एक रिक्शा चालक बरसाती गटर के ऊपर बने स्लैब के पास अपना ऑटो रिक्शा पार्क करके आराम फरमा रहा था। तभी अचानक पल भर में धमाके के साथ स्लेब टूट गया और वह ऑटो रिक्शा सहित अंदर गटर में समा गया। रिक्शा चालक ने चिल्ला कर मदद की गुहार लगाई। आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने ऑटो रिक्शा चालक को बाहर निकाला। उसे थोड़ी बहुत चोट आई लेकिन सौभाग्य से गंभीर चोट न थी।
बरसाती गटर में खड्डा इतना गहरा हो गया था कि ऑटो रिक्शा को बाहर निकालने के लिए बाकायदा क्रेन की मदद ली गई है। यह घटना प्रशासन द्वारा हल्के स्तर के निर्माण कार्य का उदाहरण है। गनीमत है ऑटो रिक्शा चालक को गंभीर शारीरिक चोट नहीं आई। इस घटना के बाद लोग ऑटो रिक्शा बाहर निकालने के घटनाक्रम को अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए कैद करते नजर आए और शाम तक मामला लोगों में चर्चा का केंद्र बना रहा।