सूरत में कोरोना के नए 423 मरीज, 07 की मौत, 513 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना के नए 423 मरीज, 07 की मौत, 513 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना संक्रमण के मामलों कम ज्यादा हो रहे है, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दो सौ से अधिक लोग संक्रमित होने के साथ पोजिटिव मरीजों का आकंडा चारसौ से अधिक हो गया।

अब तककुल 139232, स्वस्थ हुए 132153 और मृत्युआंक 2047
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। लगातार एक सप्ताह से कोरोना के नए मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक होने से शहर के लिए राहत की खबर है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 423 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 513 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,39,232 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 03 और ग्रामीण क्षेत्र से 04 सहित 07 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2047 की मौत हुई और 1,32,153 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 5032 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 226 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,524 हुई। मंगलवार को शहर के सेन्ट्रल जोन के रूधरपुरा क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की विनस अस्पताल में,  उधना जोन के सचीन कनसाड क्षेत्र से 30 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में और कतारगाम जोन के मोटी वेड गांव क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1599 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 306 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 103664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 226 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 67, अठवा जोन से 57, कतारगाम जोन से 29, वराछा-बी जोन से 15, उधना जोन से 12, वराछा-ए जोन से 16, सेन्ट्रल जोन से 17 और लिंबायत जोन से 13 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22258 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20131 कतारगाम जोन में 15074, लिंबायत जोन में 10457, वराछा-ए जोन में 10649, सेन्ट्रल जोन में 10157, वराछा बी जोन में 9930 और सबसे कम उधना जोन में 9868 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1599 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 448 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 5032 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: