सूरत : राजस्थान समाज की महिलाओं ने 16 दिवसीय गणगौर पर्व धूमधाम से मनाईं

बालोतरा ग्रुप की लगभग 200 महिलाओं ने गणगौर उत्सव का भव्य आयोजन किया

सूरत : राजस्थान समाज की महिलाओं ने 16 दिवसीय गणगौर पर्व धूमधाम से मनाईं

गणगौर उत्सव राजस्थान का लोक पर्व होने के कारण देश भर में जहां भी राजस्थान के लोग हैं वहां बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। औद्योगिक नगरी सूरत में भी पिछले कई दिनों से गणगौर उत्सव का आयोजन शहर के विविध क्षेत्रों में किया जा रहा है।

गणगौर उत्सव 16 दिनों तक मनाया जाता है, जो राजस्थान समाज में महिलाओं के लिए बहुत पवित्र माना जाता है। गत रोज अंतिम दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सजधज कर महिलाएं एकत्रित होकर ईशर-गणगौर की पूजन किया। सिटी लाइट में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के हॉल में बालोतरा ग्रुप की लगभग 200 महिलाओं ने गणगौर उत्सव का भव्य आयोजन किया। D11042024-15

साथ ही भटार रोड के पास अटॉप नगर सोसायटी में रहने वाले मारु परिवार ने ढोल की थाप पर नृत्य करके गणगौर उत्सव मनाया। 

 

Tags: Surat