सूरत : श्वान के बच्चे को बिस्कुट खिलाते समय नाखून लगने से रेबीज के संदेह में 4 साल के बच्चे की मौत
डेढ महिने पहिले श्वान के बच्चे को बिस्कुट खिलानेवाले चार साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध रेबीज से मौत
By Bhatu Patil
On
सूरत में मासूम बच्चों की मौत चिंता का विषय बन गई है। 4 साल के बच्चे की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर लौट आई है। आशंका है कि बच्चे की मौत रेबीज के कारण हुई है। डेढ़ महीने पहले बच्चे ने कुत्ते के पिल्ले को अपने हाथों से बिस्किट खिलाया इस दौरान पिल्ले के नाखून बच्चे के चुब गए थे।
डिंडोली के 4 साल के बच्चे की मौत रेबीज से होने की आशंका है। डेढ़ माह पहले बच्ची कुत्ते के छोटे पिल्ले को बिस्किट खिला रहा था। तभी उसके नाखून लगने से रेबीज संक्रमण होने की आशंका है। महाराष्ट्र में बच्चे ने पिल्ले को बिस्किट खिलाते समय अपने नाखून लगा था। उसके बाद बच्चा बीमार पड़ गया, उसका इलाज भी कराया गया। हालांकि, बच्चे की सेहत में कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरकार बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर लौट आई है।
Tags: Surat