बेट द्वारका के सिग्नेचर ब्रिज का नया नाम होगा सुदर्शन ब्रिज
25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे लोकार्पण
द्वारका, 22 फरवरी (हि.स.)। ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज का नया राम सुदर्शन ब्रिज रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को इस ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर में ब्रिज का नाम सुदर्शन ब्रिज लिखा गया है। पोस्टर जिला भाजपा की ओर से लगाया गया है। प्रधानमंत्री इस दिन ब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे।
करीब 978.93 करोड़ रुपये की लागत से 2320 मीटर लंबे ब्रिज के बनने से ओखा और बेट द्वारका जाने का मार्ग सरल हो जाएगा। अभी तक श्रद्धालु द्वारकाधीश के निवास स्थान बेट द्वारका जाने के लिए नावों का सहारा लेते हैं। इस ब्रिज पर सरपट गाड़ियों के दौड़ने से जहां लोगों का समय बचेगा वहीं समुद्र के खतरों से भी लोगों का बचाव होगा। बोट के जरिए लोगों को ओखा से बेट द्वारका जाने के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगता था, जो अब 5 से 10 मिनट हो जाएगा। फोर लेन यह ब्रिज 900 मीटर लाँग सेंट्रल केबल मॉडयूल आधारित है।