गुजरात : विश्व बैंक की टीम और गुजरात के दौरे पर आए 13 से अधिक देशों के शिक्षा मंत्रियों ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बैठक के अनुभव को बहुत ही हर्षपूर्ण अनुभव बताया
विश्व बैंक की टीम और गुजरात के दौरे पर आए 13 से अधिक देशों के शिक्षा मंत्रियों तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मुलाकात बैठक की। इस मुलाकात बैठक के अनुभव को उन्होंने बहुत ही हर्षपूर्ण अनुभव बताया। बैठक के दौरान पटेल ने इस प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई गुजरात की पिछले दो दशक की शिक्षा परिवर्तन यात्रा तथा गुजरात के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस’ और ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के बारे में गहराई से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि विद्या समीक्षा केंद्र में एक ही स्थल से राज्य भर के हजारों सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी, स्कूल प्रशासन और गुणोत्सव सहित विभिन्न पहलुओं एवं डेटा की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। इससे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को काफी लाभ मिल रहा है तथा राज्य की शैक्षणिक गतिविधियां और अधिक गुणवत्तापूर्ण बन गई हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस सफलता से प्रभावित होकर अपने देश में भी विद्या समीक्षा केंद्र जैसा मॉडल विकसित करने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार की ओर से
आवश्यक सहयोग देने की तत्परता दिखाई।
इस मुलाकात बैठक में शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, शिक्षा सचिव विनोद राव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि विश्व बैंक के तत्वावधान में एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों के शिक्षा मंत्री सहित यह प्रतिनिधिमंडल गुजरात के एक सप्ताह के दौरे पर आया है।