राजकोट : गुजरात के पहले 'एम्स' अस्पताल में जल्द शुरू होगी 250 बेड की सुविधा
12 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ
On
गुजरात में स्वास्थ्य उन्मुखी सेवा को लेकर अहम खबर है। राजकोट में गुजरात का पहला एम्स अस्पताल जल्द ही बेड की सुविधा शुरू कर सकता है। दिसंबर के अंत तक इस अस्पताल के शुरू होने की संभावना है। जिसमें 250 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। सौराष्ट्र के 12 जिलों के मरीजों को यहां इलाज मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगले महीने उद्घाटन के लिए पीएमओ से समय मांगा है। फिर इस अस्पताल के शुरू होने के बाद अच्छे डॉक्टरों की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को अच्छा इलाज मिल सके। जिससे कई मरीजों को लाभ मिलेगा। वहीं राज्य में डबल सीजन के कारण घर-घर में बीमारी फैली हुई है। राजकोट में भी बीमारी फैल गई है।
Tags: Rajkot