राजकोट : विविध क्षेत्रों में बेमौसम बारिश का कहर, कपास समेत फसलें बर्बाद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में बारिश हुई है

राजकोट के विविध क्षेत्रों में बारिश के कारण फसलों के नुकशान होने की बात सामने आई है। गत रविवार को राजकोट के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश ने किसानों को एक बार फिर रुला दिया है। राजकोट के तरघड़ी, पडधरी, डुंगरका, बाधी और नारणका समेत कई गांवों में बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में बारिश हुई है। इससे कई इलाकों में किसानों की फसलें खराब होने का खतरा है। तो वहीं राजकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से तबाही की बात सामने आई है। 

बेमौसम बारिश के कारण एरंडी, कपास, तुवर और मक्के की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। महामेहनत द्वारा तैयार की गई फसल के अचानक नष्ट हो जाने से किसानों को भारी आर्थिक क्षति की आशंका है। तो वहीं बनासकांठा में भी तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसके चलते किसानों पर एक और आफत आ गई है। बारिश के कारण रबी की फसलों के अलावा एरंडी की फसलों पर भी असर पड़ा है। खासकर आलू, जीरा, रायड़ो जैसी फसलें डूब गयी हैं। 

Tags: Rajkot