राजकोट : याग्निक रोड पर प्रसिद्ध डीएनएस पर स्वास्थ्य विभाग ने 20 लीटर एक्सपायर्ड दूध जब्त किया
ग्राहक की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ
याग्निक रोड पर स्थित और एक गिलास दूध के लिए 150 से 200 रुपये चार्ज वसूलने वाली डेजर्ट एवं शेक से 20 लीटर एक्सपायर्ड दूध जब्त किया गया। कुछ तत्व ऊंची कीमत वसूल कर भी मुनाफे के चक्कर में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से सीधे खिलवाड़ कर रहे हैं। अब अगर ऐसी एक्सपायरी डेट का दूध पीने से कोई उपभोक्ता प्रभावित होता है तो यह किसकी जिम्मेदारी है। राजकोट में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है।
गौरतलब है कि ग्राहक की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य टीम ने अखाद्य दूध को मौके पर ही नष्ट कर दिया और नोटिस जारी किया। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि ग्राहकों से भारी रकम वसूलने के बाद भी खाद्य सामग्री बेची जा रही है, ऐसे में गुणवत्ता से समझौता (खिलवाड़ा) क्यों किया जाता है? प्रबंधक थोड़े से लाभ के लिए ग्राहकों की जान जोखिम में डालते हैं। क्या सच में दूध के व्यंजन बनाने में एक्सपायर हो चुके दूध का इस्तेमाल किया गया..?