सूरत : अमूल द्वारा आयोजित क्लीन फ्यूल बायो सीएनजी कार रैली का स्वागत
गाय के गोबर से जैविक खाद और बायो ईंधन सीएनजी बनाई जाएगी
सूरत में अमूल क्लीन फ्यूल बायो सीएनजी कार रैली का भव्य स्वागत किया गया। सुमुल डेयरी के चेयरमैन मानसिंह पटेल ने महाराष्ट्र के पुणे से शुरू हुई कार रैली का सूरत शहर में आगमन होने पर स्वागत किया। यह कार रैली नर्मदा से होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगी। फिर 26 नवंबर को 1400 किमी की दूरी तय कर आनंद में समाप्त होगी। गाय के गोबर से जैविक खाद और बायोफ्यूल सीएनजी बनाई जाएगी। यह नया प्रयोग किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा।
देश में जैविक खेती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। खास तौर पर देशभर में गौ आधारित कृषि को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। इसके लिए अमूल डेयरी की ओर से 1400 किलोमीटर की क्लीन फ्यूल बायो सीएनजी कार रैली का आयोजन किया गया है।
इस रैली में 12 कारें हैं जो आज सूरत पहुंचीं। इस मौके पर सुमुल डेयरी के निदेशक जयेश पटेल ने कहा कि जीएमएफसी (अमूल) बनास डेयरी और जापान की सुजुकी कंपनी के साथ मिलकर गुजरात में गाय के गोबर से सीएनजी गैस बनाने के लिए चार नए प्लांट शुरू करने जा रही है।