मेहसाणा : पटाखे से गैस बैलून में ब्लास्ट, 30 लोग झुलसे

ऊंझा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान गैस बैलून के समीप धमाका

मेहसाणा : पटाखे से गैस बैलून में ब्लास्ट, 30 लोग झुलसे

मेहसाणा, 18 नवंबर (हि.स.)। मेहसाणा जिले की ऊंझा तहसील के ब्राह्मणवाड़ा में शनिवार को गणपति मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ। इसमें पटाखे के कारण समीप मौजूद गैस बैलून में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। इसमें कई मासूम समेत 30 लोग झुलस गए। सभी को समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ऊंझा के ब्राह्मणवाड़ा में गणपति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में विक्रेता गैस वाला बैलून बेच रहे थे। उसी दौरान समारोह के आयोजन के तहत पटाखा छोड़ा गया। पटाखे की ज्वाला गैस बैलून के पास जाने से जबर्दस्त धमका हुआ, जिससे चारों ओर आग फैल गई। इस आग में वहां खड़े कई मासूम समेत 30 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को स्थल पर प्राथमिक इलाज किया गया। स्थानीय दवाखाना समेत सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों के जख्म का इलाज किया गया। कई लोगों को ऊंझा के जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 25 लोगों को लायंस हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

Tags: