सूरत :  कपड़ा बाजार में दशहरा की छुट्टी को लेकर ऐसी अफवाह फैली कि व्यापारी घबरा गए

24 अक्टूबर को दशहरा के दिन दोपहर 3 बजे तक सूरत के सभी कपड़ा बाजार  सामान्य रूप से काम करेंगे, 3 बजे के बाद आधे दिन का अवकाश रहेगा

सूरत :  कपड़ा बाजार में दशहरा की छुट्टी को लेकर ऐसी अफवाह फैली कि व्यापारी घबरा गए

सोशल मीडिया के जमाने में अक्सर अफवाहें बहुत तेजी से फैलती रहती हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ सूरत कपड़ा बाजार के व्यापारियों के साथ हुआ। दशहरा की छुट्टी को लेकर एक अफवाह के चलते सूरत कपड़ा बाजार के व्यापारी परेशान हो गए।

बात यह है कि 24 अक्टूबर 2023  को दशहरा उत्सव के अवसर पर सूरत टेक्सटाइल मार्केट के फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा दोपहर बाद आधे दिन की छुट्टी का परिपत्र प्रसारित किया गया था। इस सर्कुलर के मुताबिक, सूरत के सभी कपड़ा बाजारों में दोपहर 3 बजे तक काम जारी रहेगा और उसके बाद मार्केद दशहरा पर्व को लेकर बंद रहेगी। लेकिन एक मसखरे ने फोस्टा सर्कुलर के साथ छेड़छाड़ की और पूरे दिन के अवकाश का सर्कुलर प्रसारित कर दिया, जिससे कपड़ा बाजार के व्यापारी असमंजस में पड़ गए।

एक सर्कुलर में दोपहर 3 बजे तक दुकानें खुली रखने की बात कही गई थी, जबकि दूसरे फॉरवर्ड किए गए मैसेज में व्यापारियों को पुरे दिन मार्केट बंद रखने का बताया गया था। इस संबंध में व्यापारियों द्वारा फोस्टा पदाधिकारियों से पूछताछ की गई कि दशहरे के दिन वास्तव में करना क्या है? दुकान खोलनी है या नहीं? फोस्टा पर इस संबंध में सवालों की बौछार कर दी गई। आखिरकार फोस्टा को इस पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ी है।

फोस्टा के महासचिव दिनेश कटारिया ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने व्यापारियों को गुमराह करने के इरादे से फोस्टा के सर्कुलर में छेड़छाड़ की है और सर्कुलर संदेश को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फोस्टा ने इस मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हम व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान न दें। दशहरा के दिन कपड़ा बाजार की दुकानें दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर  तथा सलाबतपुरा पीआई, सायबर सेल पीआई से लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि हमारी संस्था फोस्टा द्वारा क्रमांक 134-10-2023 से दशहरा की छुट्टी का पत्र जारी किया गया था। उस पत्र में किसी व्यक्ति ने छेडछाड कर फोस्टा से जुडे सूरत के 70000 कपड़ा व्यापारियों और देश के लाखो कपड़ा व्यापारियों की भावनाओं एवं विश्वास को आघात पहुंचाया है। फोस्टा इसकी घोर निंदा करती है। अतः पुलिस विभाग को फोस्टा ने अधिकृत पत्र के साथ छेडछाड करनेवाले के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये जिससे कपड़ा व्यापारीओं की भावनाओं के साथ खिलवाड करनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है। 

Tags: Surat