'अंत्योदय से सर्वोदय' का महात्मा गांधी का मंत्र राष्ट्र में सार्थक हुआ: भूपेन्द्र पटेल
महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर स्थित कीर्ति मंदिर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पोरबंदर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बापू के जन्मस्थल पोरबंदर स्थित कीर्ति मंदिर में बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। गांधी को प्रिय स्वच्छता के लिए पूरे राष्ट्र में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 7वें दशक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी के साथ स्वच्छता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे राष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में भी हर कोई एक घंटे के श्रमदान में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाकर पूरी दुनिया को प्रेरणा देने वाले बापू के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ का महात्मा गांधी का मंत्र प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राष्ट्र में सार्थक हुआ है।
उन्होंने महात्मा गांधी के प्रार्थना से संबंधित विचारों को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि प्रार्थना से आत्मा की शुद्धि होती है। दुनिया भर से लोग कीर्ति मंदिर आकर प्रेरणा प्राप्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्याग्रह के मार्ग पर देश की आजादी और महात्मा गांधी के स्वराज एवं खादी के विचारों को साकार करने के लिए ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ के संदर्भ में खादी को गुजरात में प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खादी की बिक्री पर 20 फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी।
प्रभारी मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन ही उनका आदर्श संदेश है। पूज्य बापू के विचार और सिद्धांत भले ही उस दौर के हों, लेकिन वे आज भी उतने ही प्रासंगिक एवं प्रेरणादायी हैं। कीर्ति मंदिर में नीरव जोशी और शिक्षकों ने भाववंदना संगीत के साथ अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री को प्रभारी मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया ने चरखा तथा जिला कलेक्टर के.डी. लाखाणी ने बापू के तैलचित्र की स्मृति भेंट दी। प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
कीर्ति मंदिर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में राज्य सभा सांसद रामभाई मोकरिया, पोरबंदर के सांसद रमेशभाई धड़ुक, जिला पंचायत अध्यक्ष परबतभाई परमार, नगर पालिका अध्यक्ष चेतनाबेन तिवारी, विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, कलेक्टर के.डी. लाखाणी, जिला विकास अधिकारी के.बी. ठक्कर, रेंज आईजी निलेश जाजडिया, जिला पुलिस अधीक्षक भगीरथ सिंह जाडेजा, पूर्व मंत्री बाबूभाई बोखीरिया, अग्रणी रमेशभाई ओडेदरा, प्रशांत कोराट सहित कई पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और नगरजनों ने उपस्थित रहकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।