गांधी व गुरुनानक जयंती और क्रिसमस को सोमवार के बावजूद खुलेगा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर

3 अक्टूबर, 28 नवंबर तथा 26 दिसंबर को बंद रहेगा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर

गांधी व गुरुनानक जयंती और क्रिसमस को सोमवार के बावजूद खुलेगा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर

राजपीपला, 25 सितंबर (हि.स.)। नर्मदा ज़िले में एकतानगर स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ और पूरा परिसर हर सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रहता है। अगले दिनों में कई छुट्टियां सोमवार को पड़ने के कारण स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को भी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी खोलने का निर्णय किया है।

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल बामणिया ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 27 नवंबर गुरुनानक जयंती तथा 25 दिसंबर क्रिसमस को सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में तमाम पर्यटक स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी तथा अन्य पर्यटन स्थलों को देख सकें, इसके लिए प्रशासन ने उपरोक्त तीनों सोमवार होने के बावजूद स्टैच्यू ऑफ़ यूनिट परिसर को खुला रखने का निर्णय किया है। पर्यटक इन सार्वजनिक अवकाशों के दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जिन तीन दिनों में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर को खुला रखने का निर्णय किया गया है, उसके एवज़ में अगले दिन मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर बंद रहेगा। तद्अनुसार 3 अक्टूबर, 28 नवंबर तथा 26 दिसंबर मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

Related Posts