वडोदरा : सोशल मीडिया पर मशहूर एक युवक मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बेचते हुए पकड़ा गया

मोटरसाइकिल के आगे-पीछे देखा तो नंबर प्लेट नहीं लगी थी

वडोदरा : सोशल मीडिया पर मशहूर एक युवक मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बेचते हुए पकड़ा गया

चोरी की बाइक से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर मशहूर हुए युवक को वडोदरा के सयाजीगंज इलाके से पकड़ा गया है। जब वह बिना नंबर की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था तो पुलिस ने उसे रेलवे आवास के पास से पकड़ लिया।

वाहन चोरी के अपराधों को रोकने और अनडीडेक्ट अपराधों को रोकने के लिए सयाजीगंज पुलिस स्टेशन के कर्मी क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान स्टाफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर अकोटा से परशुराम भट्टा की ओर आ रहा है। इसी दौरान सूचित व्यक्ति मोटरसाइकिल पर रेलवे गरनाला की ओर से सुभाषनगर की ओर आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोककर उसकी मोटरसाइकिल के आगे-पीछे देखा तो नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जिससे मोटरसाइकिल का आर. सी. बुक और कोई दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब देने से इनकार कर दिया।

उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल कमाटीबाग रोड से चोरी करने की बात कबूल कर ली। जिससे मोटर साईकिल कब्जे में लेकर रेमलभाई टोलियाभाई डामोर (उम्र 22 वर्ष, निवासी- कलाली फाटक के पास, कार्पोरेशन की झुपड़पट्टी, वडोदरा तथा मूल, डांडी छोटी गांव, तालुका-सज्जनगढ़ जिला-बासवाड़ा कसारवाड़ी पुलिस स्टेशन, राजस्थान) को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। यहां बता दें कि यह युवक सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाला मशहूर आरआरडी ही निकला है।

Tags: Vadodara