राजकोट :  ड्रोन कैमरे में कैद हुआ रसरंग मेले का खूबसूरत नजारा 

राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में आयोजित मेले में पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे

राजकोट :  ड्रोन कैमरे में कैद हुआ रसरंग मेले का खूबसूरत नजारा 

 जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सौराष्ट्र में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा रसरंग मेला 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में आयोजित मेले में पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रसरंग मेले का सुंदर आकाशीय दृश्य सामने आता है। ड्रोन कैमरे में कैद ये मनोरम दृश्य देखने लायक हैं। छोटी-बड़ी राईड्स, रंगीन रोशनी और खाने-पीने के स्टालों सहित अनेक आकर्षण वस्तुओं से मेला जमा हुआ है।

रसरंग  मेला 9 सितंबर तक चलेगा

5 सितंबर को पर्यटन मंत्री मुलु बेरा और कुंवरजी बावलिया ने इस मेले का उद्घाटन किया था, जो 9 सितंबर तक चलेगा। इन 5 दिनों के दौरान मेले में 10 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 1300 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। साथ ही राईड्स की फिटनेस को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है। रसरंग मेले के पहले दिन ही धूमधाम का माहौल रहा।

Tags: Rajkot