राजकोट : पाकिस्तान से लाया गया 214 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया, दिल्ली पहुंचाया जाना था

एटीएस की टीम ने नाइजीरियन को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी 

राजकोट : पाकिस्तान से लाया गया 214 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया, दिल्ली पहुंचाया जाना था

गुजरात में एक बार फिर नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। राजकोट के खंडेरी स्टेडियम के पीछे से 214 करोड़ रुपये की 30,600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। पाकिस्तान से इन ड्रग्स की मात्रा को दिल्ली में डिलीवर किया जाना था। ओकोयो नाम का एक नाइजीरियाई व्यक्ति वहां डिलीवरी लेने आया था। ये ड्रग्स गुजरात एटीएस, एनसीबी दिल्ली और सूरत सिटी क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान में जब्त किए गए थे। जिसमें एक नाइजीरियन शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 12 दिन की रिमांड मंजूर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस के डीआईजी दीपन भद्रन को एसीपी क्राइम ब्रांच सूरत भावेश रोजिया से सूचना मिली कि पाकिस्तान के कराची का ड्रग माफिया हाजी अनवर गुजरात के तट पर एक नाव के जरिए हेरोइन का माल उतरा है। इस जत्थे को जाफर नाम के एक व्यक्ति ने राजकोट से जामनगर जाने वाली सड़क पर खंडेरी के पास एक कच्ची सड़क के पास छुपा कर रखा है और बबलू नाम के एक शख्स को इसे गाड़ी में लादकर एक नाइजीरियन को देना है। उसके बाद गुजरात एटीएस, सूरत क्राइम ब्रांच और एनसीबी दिल्ली की एक टीम ने ओकोयो नाम के नाइजीरियाई को दिल्ली से  ट्रेस ढूढ निकाला। राजकोट से 31 प्लास्टिक पैकेट में 30.66 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत 214.62 करोड़ रुपये है। जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई है।

Tags: Rajkot