राजकोट :  एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, 214 करोड़ की हेरोइन ड्रग्स बरामद की

इस कार्रवाई में एटीएस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है

राजकोट :  एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, 214 करोड़ की हेरोइन ड्रग्स बरामद की

राजकोट-जामनगर हाईवे पर पड़धारी गांव के पास यह पूरी कार्रवाई बीती रात से की गई। इस ऑपरेशन में एटीएस द्वारा अनुमानित 31 किलो हेरोइन जब्त की गई है। गौरतलब है कि इस कार्रवाई में एटीएस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

गुजरात एटीएस ने राजकोट में एक बड़ा ऑपरेशन पूरा कर करोड़ों की ड्रग्स जब्त की है। जिसमें राजकोट से 214 करोड़ रुपये कीमत का 31 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। साथ ही सार्वजनिक रूप से सवालों की चर्चा हो रही थी कि राजकोट सिटी पुलिस की क्राइम ब्रांच को इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की गंध तक नहीं आई।

पिछले कुछ दिनों से गुजरात में शराब की तरह ड्रग्स भी बार-बार जब्त किया जा रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर गुजरात एटीएस को ड्रग्स जब्त करने में सफलता मिली है। गुजरात एटीएस की एक टीम ने राजकोट गांव के जामनगर रोड से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। गुजरात एटीएस ने कुल 31 किलो ड्रग्स बरामद की है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 214 करोड़ रुपए है। 

Tags: Rajkot