
गृहमंत्री शाह बुधवार को एनडीएमसी के 4400 कर्मियों को सौंपेंगे नियमितीकरण का पत्र
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी
On
नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 4400 कर्मियों को नियमितीकरण का बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार बुधवार शाम 04:30 बजे तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में गृहमत्री शाह 4400 कर्मियों के नियमितीकरण का पत्र उन्हें सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार ने इन 4400 लोगों को पक्की नौकरी देने के संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे गृहमंत्री ने स्वीकार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को बीते फरवरी महीने में पत्र लिखकर अवगत कराया था। अब शाह एनडीएमसी के 4,400 कर्मचारियों को नियमितीकरण का पत्र देने जा रहे हैं।
Tags: New Delhi
Related Posts
