सूरत :  अदानी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का समापन 

ओलपाड की भाई-भाई भायला इलेवन चैंपियन बनी

सूरत :  अदानी ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का समापन 

अगले साल 100 से ज्यादा टीमें इस टूर्नामेंट का फायदा उठाएंगी तो हमें आयोजन करने में खुशी होगी : प्रियेश राठौड़ 

हजीरा के तटीय क्षेत्र के युवाओं के लिए अदानी फाउंडेशन, हजीरा द्वारा पिछले पांच साल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस साल पांचवें सत्र में ओलपाड और चोर्यासी तालुका की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सभी मैच बबेरीक क्रिकेट ग्राउंड वांसवा व मोटावाड़ा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए। फाइनल मैच भाई- भाई भायला इलेवन, ओलपाड व रिंकेश इलेवन भांडुत के बीच खेला गया। ओलपाड के भाई-भाई भायला इलेवन फाइनल मैच में विजयी हुए।

फाइनल मैच में भाई-भाई भायला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। जवाब में रिंकेश इलेवन 101 रन ही बना सकी और भाई-भाई भायला इलेवन महज चार रन से चैंपियन बन गई। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब रिकेश इलेवन के सचिन पटेल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज केतन पटेल और मैन ऑफ द मैच याशिर पटेल को मिला। 

Story-07042023-B15
फाईनल मैच के दौरान पुरस्कार वितरण 

 

अदानी फाउंडेशन के सीएसआर हेड प्रियेश राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अगले साल भी 100 से ज्यादा टीमें इस टूर्नामेंट का फायदा उठाएंगी तो हमें इसका आयोजन करने में बहुत खुशी होगी। 

पांचवें के सिजन की फाइनल के पुरस्कार वितरण के दौरान दलपतभाई पटेल ( पूर्व अध्यक्ष, तालुका पंचायत, चौर्यासी ), भरतभाई पटेल (सरपंच, मोरा), छोटूभाई पटेल (उपसरपंच, भटलाई), तुलसीभाई पटेल (उपसरपंच), हेमंतभाई पटेल (उपसरपंच, भांडुत), भावेश डोंडा, ( हेड - कॉरपोरेट अफेयर्स अदानी हजीरा पोर्ट) और प्रियेश राठौड (यूनिट सीएसआर हेड, हजीरा) और अन्य नेता उपस्थित थे।