सूरत : श्री सालासर हनुमान मंदिर जलवंत टाउनशिप का दो दिवसीय महोत्सव का आगाज आज से

बुधवार को सुबह 9:00 बजे से सुंदरकांड पाठ से होगी महोत्सव की शुरुआत

सूरत : श्री सालासर हनुमान मंदिर जलवंत टाउनशिप का दो दिवसीय महोत्सव का आगाज आज से

श्री सालासर हनुमान मंदिर का 18 वां वार्षिक महोत्सव

हर वर्ष की भांत इस वर्ष भी श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा सूरत शहर के बाम्बे मार्केट के पास  जलवंत टाउनशिप स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर का 18 वां वार्षिक महोत्सव का आगाज बुधवार 5 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड पाठ से होगा।  महात्सव को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोरशोर से चल रही है। 

शोभा यात्रा प्रारंभ होकर विविध मार्गों से होते हुए जलवंत टाउनशिप पहुंचेगी

श्री सालासर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड एवं सचिव मंगल वैष्णव ने बताया कि महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9:00 बजे सालासर महिला संगठन द्वारा सुंदरकांड पाठ के वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात अखंड ज्योत, छप्पन भोग, बाबा का दिव्य दरबार एवं भजन संध्या का आयोजन शाम 7:00 बजे से किया जाएगा। तदुपरांत  गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को सुबह 7:00 बजे कष्टभंजन हनुमान मंदिर टीकम नगर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर विविध मार्गों से होते हुए जलवंत टाउनशिप पहुंचेगी। जबकि सुबह 10:30 बजे से सवामणी भोग लगाया जाएगा,जिसमें सभी भक्तगण सपरिवार आमंत्रित हैं। इसके पश्चात गुरुवार को शाम 7:00 बजे से महा आरती के साथ महाप्रसाद भंडारा होगा। 

भजन संध्या में संत प्रकाश जी महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे

 समिति के उपाध्यक्ष रामानुज असावा, उपाध्यक्ष लूणकरण राठी, युवा अध्यक्ष वासु वसावा, संगठन मंत्री रतन प्रजापत, बबलू महाराज (सुशील मिश्रा) ने बताया कि भजन संध्या में आमंत्रित संत प्रकाश जी महाराज बुधवार को शाम 7:00 बजे से भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है, जिसका सभी लोग कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।

Tags: Surat