सूरत : बीमारी के कारण दिव्यांग हुए रत्न कलाकार को रु.1.70 लाख की सहायता 

दानदाताओं के सहयोग से आर्थिक सहायता की गई 

सूरत : बीमारी के कारण दिव्यांग हुए रत्न कलाकार को रु.1.70 लाख की सहायता 

बीमारी के कारण पैर काटने से आर्थिक रूप से

 परेशानी में आए रत्नकलाकार को दानदाताओं के सहयोग से रु.1,70,000 की आर्थिक सहायता की गई है। मूल सौराष्ट्र के बाबापुर वाकिया के निवासी एवं वेलेंजा सूरत में रहते राजेश भाई पुरुषोत्तम भाई वघासिया रत्न कलाकार के रूप में कार्यरत थे। परंतु शरीर में कोई बीमारी होने से उनका एक पैर काटना पड़ा। 

पिछले 1 वर्ष से अलग-अलग उपचार का खर्च करने के बाद भी पैर को काटना पड़ा

पिछले 1 वर्ष से अलग-अलग उपचार का खर्च करने के बाद भी पैर को काटना पड़ा, जिससे राजेश भाई वघासिया के आर्थिक परेशानी में आ जाने पर अमेरिका से प्रवीण भाई पानसुरिया के प्रयास से अमेरिका में रहते सौराष्ट्र वासी अग्रणियों मथुर भाई रणोलिया, घनश्याम भाई अकबरी, रमेश भाई मांडलिया, गोरधनभाई नसीत, महेंद्र भाई अकबरी तथा तुषार भाई वाडदोरिया के साथ मिलकर दिव्यांग हुए राजेश भाई वघासिया को 1,70,000 रुपये की सहायता की है।

श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज सूरत के हॉस्टल प्रोजेक्ट स्थित प्रवीणभाई पानसूरिया की उपस्थिति में चेक अर्पण किया गया

 मंगलवार को  श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज सूरत के हॉस्टल प्रोजेक्ट स्थित प्रवीणभाई पानसूरिया की उपस्थिति में चेक अर्पण किया गया। इस अवसर पर पटेल समाज के प्रमुख कानजी भाई भालाला, मंत्री अरविंद भाई धडुक, लोक समर्पण ब्लड बैंक के प्रमुख हरि भाई कथिरिया एवं वराछा बैंक के चेयरमैन भवान भाई नवापारा आदि उपस्थित रहे।

Tags: Surat