सूरत : भुसावल-भादली चौथी लाईन के लिए आज और कल कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मध्य रेल के भुसावल यार्ड रिमॉडलिंग के नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य है कारणभूत

सूरत : भुसावल-भादली चौथी लाईन के लिए आज और कल कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-भादली के बीच चौथी लाइन के प्रावधान के लिए यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें 30 और 31 मार्च तथा 1 अप्रैल को निरस्‍त, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। सूरत और अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेने निरस्त, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

सूरत मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

निरस्‍त ट्रेनें:
1.  30 और 31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस
2.  31 मार्च और 1 अप्रैल, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
3.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस

डायवर्टेड ट्रेनें:

1.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी-नागपुर के रास्ते चलेगी।
2.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22967 अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्‍ते चलेगी।
3.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12655 अहमदाबाद-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-खंडवा-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला के रास्ते चलेगी।
4.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12656 पुरट्चि तलैवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया भुसावल कॉर्ड लाइन-खंडवा-इटारसी-भोपाल- रतलाम-छायापुरी-बाजवा के रास्ते चलेगी।
5.  31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्ते चलेगी।
6.  31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया  अहमदाबाद, गेरतपुर, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना के रास्ते चलेगी।
7.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 20904 वाराणसी-एकता नगर महामना एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया इटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा-प्रतापनगर के रास्‍ते चलेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/ ओरिजिनेटेड ट्रेनें:-

1.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर पालधी में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा पालधी और भुसावल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
2.  30 और 31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 19008 भुसावल-सूरत पैसेंजर धरणगांव में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा भुसावल और धरणगांव स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी
3.  30 और 31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 09077 नंदुरबार - भुसावल पैसेंजर धरणगांव में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा धरणगांव और भुसावल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
4.  30 और 31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 09078 भुसावल - नंदुरबार पैसेंजर पालधी से यात्रा प्रारंभ करेगी तथा भुसावल और पालधी स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी
5.  30 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 19005 सूरत-भुसावल पैसेंजर नरडाणा में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा नरडाणा और भुसावल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
6.  31 मार्च, 2023 की ट्रेन संख्या 19006 भुसावल-सूरत पैसेंजर को नरडाणा में से शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा भुसावल और नरडाणा स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

निरस्त ट्रेन
30 मार्च 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
1.      30 मार्च 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी-नागपुर के रास्ते चलेगी।
2.      30 मार्च 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 22967 अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस परिवर्तित वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्ते चलेगी।
3.      30 मार्च 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन   एक्सप्रेस परिवर्तित वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-खंडवा-भुसावल-चौड लाइन-अकोला के रास्ते चलेगी।
4.      30 मार्च 2023 को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस परिवर्तित वाया भुसावल चौड लाइन-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी-बाजवा के रास्ते चलेगी।
5.      31 मार्च 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित वाया गेरतपुर-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-बीना के रास्ते चलेगी।

यात्रियों से निवेदन है की उक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।