सूरत : डूबते व्यक्ति की जान बचाई, पुलिस कर्मी की बहादुरी की लोगों ने की सराहना

आत्महत्या के प्रयास में बुजुर्ग ने लगाई थी पानी में छलांग

सूरत : डूबते व्यक्ति की जान बचाई, पुलिस कर्मी की बहादुरी की लोगों ने की सराहना

पुलिसकर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए वर्दी में ही नदी में छलांग लगाकर वृध्द को बचा लिया 

सूरत में एक पुलिसकर्मी की बहादुरी से एक बुजुर्ग की जान बच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सूरत में एक वृद्ध व्यक्ति ने नदी पर बने वियर कम कोजवे में छलांग लगा दी। वृद्ध को कूदता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और 8 मिनट के अंदर चौकबाजार थाने से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये।

चौकबाजार थाने के सिपाही ने वर्दी में ही फौरन पानी में छलांग लगा दी और वृद्ध को पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। वृद्ध को तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस की बहादुरी की सराहना की थी।

चौकबाजार थाने के सिपाही चिंतन राज्यगुरु द्वारा नदी में कूदकर वृद्ध हितेशभाई शाह को बचाने की बहादुरी का राहगीरों ने वीडियो भी बनाया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। यह देखा गया कि पुलिसकर्मी की बहादुरी और सतर्कता ने समय रहते वृद्ध को निकालने में कामयाबी हासिल कर ली। 

Tags: Surat