सूरत : त्योहार को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

सूरत : त्योहार को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

संवेदनशील वराछा इलाके में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रोलिंग बढ़ाई

होली धुलेटी का त्योहार नजदीक आ रहा है ऐसे में सूरत में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा को‌म्बिंग  करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा आज वराछा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में कांबिंग की गई।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस विभाग की कार्यवाही

सूरत में पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके तहत विभिन्न इलाकों में कोम्बिग की जा रही है। साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी भी इस कोम्बिग में शामिल हो रहे हैं। उस समय वराछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में पुलिस द्वारा कोम्बिग भी की गई थी।

पेट्रोलिंग में पुलिस उच्चाधिकारी मौजूद रहे

वराछा पुलिस टीम के साथ जोन वन के पीआई एसीपी और डीसीपी सहित अधिकारियों द्वारा बाइक पर कोम्बिग की गई। वराछा क्षेत्र में एके रोड रेलवे ट्रैक के पास के संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस द्वारा कोम्बिग की गई। साथ ही जिन स्थानों पर अवैध गतिविधियां चल रही हैं, वहां भी चेकिंग की गई और आदतन अपराधियों पर भी नजर रखी गई।

Tags: Surat