गुजरात : यूथ क्लाइमेट कॉन्क्लेव के लिए वड़ोदरा की मान्या को आमंत्रण

गुजरात : यूथ क्लाइमेट कॉन्क्लेव के लिए वड़ोदरा की मान्या को आमंत्रण

दिल्ली में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूथ क्लाइमेट कॉन्क्लेव में 25 लोग शामिल होंगे

दिल्ली में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित यूथ क्लाइमेट कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए चुने गए 25 व्यक्तियों में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली वडोदरा की लड़की मान्या का चयन किया गया है। मान्या 100 से ज्यादा पक्षियों को पहचान सकती है। अब वह पक्षियों की जूलोजी की भाषा में प्रयुक्त होने वाले वैज्ञानिक नामों को जानने के लिए उत्सुक है।

विदेशी पक्षियों की गणना में इन्हें भी शामिल किया था

मान्या नौ बच्चों के समूह से जुड़ी है जो वड़ोदरा के पास भायली के निवासी हैं और भायली के छोटे तालाब की पर्यावरणीय सौंदर्यता को बनाये रखने तथा यहां आने वाले पक्षियों को पहचानने का काम शहर के पर्यावरण प्रेमी हितार्थ पांड्या के मार्गदर्शन में करते हैं। वन विभाग ने इन बच्चों को अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है। हाल ही में वन विभाग ने वढवाणा में विदेशी पक्षियों की गणना में इन्हें भी शामिल किया था।

Tags: