सूरत : दिल्ली से पुणे तक 'हिंद अयान' साइकिल रेस को जिलाधीश आयुष ओक ने दिखाई हरी झंडी

सूरत : दिल्ली से पुणे तक 'हिंद अयान' साइकिल रेस को जिलाधीश आयुष ओक ने दिखाई हरी झंडी

8 साइकिल सवार 14 तारीख को सूरत पहुंचे थे

नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल से 5 फरवरी को शुरू हुई मल्टी स्टेज साइकिल रेस 'हिंद अयान' 8 साइकिल सवारों के साथ 14 तारीख को सूरत पहुंची। एक दिन बिताने के बाद आज 16 को सर्किट हाउस से जिलाधिकारी आयुष ओक के हाथों  हिंद अयन साइकिल रैली की शुरुआत हुई।

दौड़ का आयोजन केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिताओं के लिए घर पर लंबी दूरी की साइकिलिंग अभ्यास की सुविधा के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमें सेना के 7 और नौसेना के 1 जवान जो राष्ट्रीय स्तर के साइकिलिंग प्रतियोगी शामिल हुए हैं। 

साइकिलिंग टीम दिल्ली, आगरा, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर और गांधीनगर होते हुए सूरत पहुंची और यहां एक दिन-रात रुकने के बाद 16 तारीख की सुबह मुंबई के लिए रवाना हो गई। वे 15 दिन के दौरान  1800-1900 किमी की साइकिल दौड़ के बाद 19 फरवरी को महाराष्ट्र के पुणे शहर पहुंचेंगे।

इस अवसर पर जिला खेल विकास अधिकारी  चेतन पटेल, वरिष्ठ प्रशिक्षक कनुभाई राठौड़ सहित पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags: Surat