भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट : मिला-जुला रहा मैच का दूसरा दिन, कप्तान रोहित ने जड़ा शतक, जड़ेजा-अक्षर के नाबाद अर्द्धशतक
144 रन की बढ़त के साथ भारत ने मजबूत की अपनी स्थिति, ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने लिया फिफर
भारत और ऑस्टेलिया के बीच शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का दुसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए मिलाजुला रहा। एक तरफ जहाँ कप्तान रोहित ने शानदार शतक और जड़ेजा-अक्षर के नाबाद अर्द्धशतकिय पारियों की मदद से भारत के बल्लेबाजों ने मेहमान टीम पर एक बड़ी बढ़त बना ली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने कोहली, आश्विन, राहुल, भरत और पुजारा को पवेलियन भेजकर पांच विकेट चटकाएं।
पहले रोहित फिर जड़ेजा-अक्षर ने टीम को संभाला
आपको बता दें कि भारत के लिए कप्तान रोहित और आश्विन ने खेल को कल से आगे बढ़ाना शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में शानदार शतक लगाया, वहीं राहुल, पुजारा, आश्विन बल्लेबाजी में असफल रहें। वहीं भारत के लिए पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार यादव और भरत भी कुछ बढ़ा किये बिना ही जल्दी ही वापस लौट गये। फिर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ भारत को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने अक्षर और जडेजा के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की मदद से 7 विकेट पर 321 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की बढ़त 144 रनों की हो गई है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद लौटे।
कुछ ऐसा गुजरा पहला दिन
वहीं मेहमान टीम के लिए टॉड मर्फी ने पांच जबकि लायन और कमिंग्स ने एक-एक विकेट लिए। वहीं मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को महज 177 रनों पर समेत दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत करते हुए महज दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद छः महीने बाद टीम में वापसी करने वाले रविन्द्र जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए।