सूरत : कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के चुनाव की तारीख का ऐलान 

सूरत : कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के चुनाव की तारीख का ऐलान 

सूरत एपीएमसी में 24 अप्रैल को चुनाव, राज्य की अन्य  23 एपीएमसी में भी चुनावों की तारीखों की घोषणा से सहकारी क्षेत्र में चुनावी हलचल

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर गुजरात में सियासी पारा चढ़ने वाला है। दरअसल, राज्य कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव की घोषणा होते ही सहकारिता के नेताओं ने भी अपनी पैरवी शुरू कर दी है। सहकारिता क्षेत्र की राजनीति में इस चुनाव का महत्व कम नहीं है। यह चुनाव सहकारिता क्षेत्र के कई दिग्गज खिलाड़ियों का भविष्य तय करेगा। इसलिए इस पर सबकी निगाहें होंगी। विधानसभा चुनाव के चलते एपीएमसी चुनाव की तारीखें बाकी रह गई थीं। इन चुनावों के घोषित कार्यक्रमों के अनुसार ये फरवरी से मई तक विभिन्न चरणों में राज्य के सभी एपीएमसी में चुनाव आयोजित होंगे।

एपीएमसी  एक सहकारी क्षेत्र है जहाँ सब्जियों और फलों के साथ-साथ अनाज का व्यापार और प्रशासन किया जाता है। कृषि उपज मंडी समिति का करोड़ों रुपए का कारोबार है और इसीलिए नेता समिति पर हावी होने को बेताब हैं। सहकारिता क्षेत्र के वर्चस्व की यह लड़ाई अब राजनीतिक दलों से भी अछूती नहीं रही है और इसीलिए तमाम विवाद चरम पर हैं। 

जानिए किस तारीख को APMC चुनाव होंगे

फरवरी में दो एपीएमसी चुनाव होंगे विजापुर एपीएमसी चुनाव 3 फरवरी को होगा, राजपीपला एपीएमसी चुनाव 24 फरवरी को होगा

केवल अंजार एपीएमसी चुनाव मार्च माह में होंगे, अंजार एपीएमसी चुनाव चार मार्च को होंगे

17 एपीएमसी चुनाव अप्रैल के महीने में होंगे जिसमें से 10 एपीएमसी के चुनाव एक साथ 17 अप्रैल को होंगे

  • धंधुका एपीएमसी चुनाव 5 अप्रैल को होगा
  • बायड एपीएमसी का चुनाव 12 अप्रैल को होगा
  • करजन और सिद्धपुर एपीएमसी का चुनाव 17 अप्रैल को
  • मानसा और वासदा एपीएमसी का चुनाव 17 अप्रैल को
  • टिम्बी और वालिया एपीएमसी चुनाव 17 अप्रैल को
  • तारापुर और डिसा एपीएमसी चुनाव 17 अप्रैल को
  • बोडेली और उमराला एपीएमसी चुनाव 17 अप्रैल को
  • सूरत और वीरमगाम एपीएमसी चुनाव 24 अप्रैल को
  • वहीं सोनगढ़ (तापी) एपीएमसी चुनाव 26 अप्रैल को होंगे
  • मालपुर एपीएमसी चुनाव 27 अप्रैल को और कलावद एपीएमसी चुनाव 28 अप्रैल को होंगे
  • मांडल एपीएमसी चुनाव 29 अप्रैल को होगा
  • वालोड और सावली एपीएमसी चुनाव 1 मई को होंगे
Tags: Surat